उतरा विदानी,, नवभारत टाइम्स 24 x7in संभाग ब्यूरो छत्तीसगढ़,
महासमुंद,28मई। महासमुंद शहर बीच भीड़भाड़ वाली स्थान पर स्थित लालवानी गली के लोहानी बिल्डिंग में एक युवक की हत्या कर दफना दी गई। वारदात के छह महीने बाद कल इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग कमरे के अंदर पांच फुट गड्ढे से युवक की सड़ी गली शव बरामद कर अस्पताल भेजा। इसके लिए पुलिस को दो ढाई घंटे की मशक्कत करना पड़ी। इस वक्त शव जिला अस्पताल स्थित मरच्यूरी में पोस्ट मार्टम के लिए हुआ है। बताया जा रहा है कि आज पोस्टमार्टम होते ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शव की शिनाख्ति बिरकोनी निवासी यूपेश चन्द्राकर पिता स्व.सुरेश चन्द्राकर 42 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के भाई मनीष चन्द्राकर ने शव की शिनाख्त की है। इस मामले में पुलिस आरोपी मुकुंज त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली प्रभारी टीआई मोनिका श्याम ने बताया कि मृतक खेती किसानी व फर्शी खदान का काम करता था। वह अपनी पत्नी के साथ नवबंर 2023 में बिरकोनी से महासमुंद आकर क्लबपारा में रहता था। उसके पड़ोस में ही आरोपी मुकुंद त्रिपाठी रहता था। पारिवारिका विवाद के बाद मुकुंद त्रिपाठी क्लब पारा से आकर किराए पर लोहानी बिल्डिंग में कमरा लिया था। यहीं उसने अपना आफिस भी बनाकर रखा था। मुकुंद ज्योतिष का काम करता था। मुकुंद व मृतक यूपेश में अक्सर विवाद होता था। 8 दिसंबर से मृतक लापता था। जिसकी लापता की रिपोर्ट परिजनों ने 14 दिसंबर को कोतवाली पुलिस में की थी। पुलिस प्रथम दृष्टिया इसे अवैध संबंध का मामला मानकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद खुलासा करने की बात कही है। आरोपी मुकुंज तंत्र मंत्र का काम करता है और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर ही लोहानी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक मकान से शव निकाला गया है। मृतक की पत्नी देविका बिरकोनी स्कूल में ही शिक्षाकर्मी है। खुद मृतक यूपेश चन्द्राकर एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट था। वह 40 एकड़ जमीन का प्रगतिशील किसान था। उसकी बिरकोनी में अपना घर बार था। पुलिस के अनुसार मृतक के परिचितों ने 6 माह पूर्व ही यूपेश की हत्या होने की संभावना व्यक्त की थी। पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर इस मामले को लेकर उसकी पत्नी व भाई से लगातार जानकारी लेती रही। लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक का लोहानी बिल्डिंग स्थित आरोपी के घर आना-जाना था। पुलिस ने संदेह के आधार पर मुकुंद त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा माजरा सामने आ गया।
आरोपी मुकुंद ने पुलिस को बताया है कि यूपेश चन्द्राकर की हत्या की है और अपने ऑफिस के एक कमरे में 5 फुट गड्डा खोदकर दफना दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोहानी बिल्डिंग के ऑफिस से शव को बरामद की। मृतक के भाई ने शव की शिनाख्ति की है। मृतक की बॉडी 40 प्रतिशत डिकंपोज हो चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बहरहाल व्यस्ततम मार्ग पर स्थित एक मकान के में हत्या, कमरे के भीतर गडढ खोदकर शव को दफनाने वाली फिल्म दृश्यम जैसी घटना सामने आने से महासमुंद से हडकंप मचा हुआ है।

Author: Deepak Mittal
