दन्तेवाड़ा में मस्ती की पाठशाला समर कैंप 2024 का हुआ शुभारंभ कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दन्तेवाड़ा में मस्ती की पाठशाला समर कैंप 2024 का हुआ शुभारंभ कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन

दंतेवाड़ा, 27 मई 2024। कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कुमार विश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 मई 2024 से जिले के सभी नगरीय निकाय ऋ दंतेवाड़ा , बचेली, किरंदुल, गीदम, बारसूर के साथ ही विकासखंड कुआकोंडा एवं कटेकल्याण मुख्यालय में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया है। दंतेवाड़ा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में, बचेली में शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला बचेली में, गीदम में कन्या माध्यमिक शाला गीदम, बारसूर में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में कुआकोंडा में सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुआकोंडा, किरंदुल में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरंदुल एवं कटेकल्याण में सेजेस हिंदी माध्यम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटेकल्याण में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

      इस समर कैंप 27 मई 2024 से आगामी 5 जून तक चलेगा। इसका समय प्रातः 7-30 बजे से 10-30 बजे तक रखा गया है। मस्ती की पाठशाला,समर कैंप 2024 के तहत जिले के कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं आर्टस ,पेंटिंग , ड्राइंग, ड्रामा, डांस , गीत संगीत के माध्यम से विभिन्न विधा जैसे वृक्षारोपण, सामाजिक त्योहार, पानी बचाओ, स्थानीय त्यौहार, जैविक खाद्य निर्माण, सामाजिक असमानता, प्राथमिक उपचार, स्थानीय खानपान, सिंगल यूज प्लास्टिक, फिल्मों का प्रदर्शन, बालिका शिक्षा एवं बाल अधिकार तथा पालक सम्मेलन संबंधी विविध गतिविधियां की जाएंगी जिसे बच्चे भली-भांति सीख पाएंगे । इसके साथ ही समर कैंप के प्रथम दिवस में बच्चों में समर कैंप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । सभी स्थान में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या और भी बढ़ेगी । मस्ती के पाठशाला समर कैंप के माध्यम से बच्चे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार पाएंगे, साथ ही नई नई गतिविधियों से परिचित होंगे । निश्चित रूप से बच्चों में जो पढ़ाई को लेकर तनाव होता है , समर कैम्प उसे दूर करने में काफी सहयोगी होगा, जो बच्चे किसी कारण से शाला त्यागी हो जाते हैं इस पर हम इस प्रकार की गतिविधियों से निश्चित रूप से अंकुश लगा पाएंगे और उन्हें पुनः शाला तक लेकर आएंगे । इसके अलावा पालक सम्मेलन एवं , ग्रामीण के सहयोग से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में, इस प्रकार की कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयास जारी रहेगा।

इसी कड़ी में ग्रामीण स्तर के बच्चों के लिए जिले के सभी 143 पंचायतों के मुख्यालयो में 31 मई से समर कैंप का शुभारंभ किया जावेगा। आज इस समर कैंप में जिला स्तर से अधिकारी उपस्थित होकर शिक्षकों तथा बच्चों को प्रेरित करते नजर आए । इसी कड़ी में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन बचेली एवं कुआकोंडा, एसडीएम श्री जयंत नाहटा गीदम, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे किरंदुल एवं बचेली, संयुक्त कलेक्टर श्री हिमांचल साहू कटेकल्याण, बारसूर में जिला शिक्षा अधिकारी ने समर कैम्प का अवलोकन किया। जिला मुख्यालय के समर कैम्प अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बच्चों से कहा कि मस्ती की पाठशाला में आप जो भी गतिविधि करना चाहते हो, कर सकते हो , इस पर जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह किया जावेगा। इस दौरान अन्य अधिकारी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे,,000

दन्तेवाड़ा में मस्ती की पाठशाला समर कैंप 2024 का हुआ शुभारंभ कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment