ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

अधूरे नाला डायवर्सन व पुलगांव नाले में जलकुंभी के चलते फिर इस बरसात में हो सकती है दुर्ग भिलाई में जलसंकट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे,, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग

दुर्ग भिलाई शहर में पिछले वर्ष बरसात के दिनो मे शिवनाथ नदी इंटकवेल में बार बार कचरा फसने की वजह से हुई पानी सप्लाई की किल्लत के बाद भी जिला या नगर निगम प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है और इस वर्ष अब बारिश आने वाली हैं फिर भी पुलगांव नाले में पटे पड़े जलकुंभी की न तो सफाई किया गया है और न ही गंदे पानी व कचरा जाने से रोकने लंबे समय से चल रहे नाला डायवर्सन कार्य को पूरा किया गया है जिसके चलते इस बरसात में भी शिवनाथ नदी पंप हाउस के साइफन में जलकुंभी व कचरा फंसने के चलते फिल्टर प्लांट में पानी सप्लाई ठप्प होने व लोगो को पीने के पानी के लिए तरसने की संभावना बढ़ गई है इस संबंध में नगर निगम के पूर्व सभापति और भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने निगम प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहां है कि नगर निगम में सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से राजनीति रूप से मृतप्राय अवस्था में हो गई हैं और निगम के जिम्मेदार अधिकारी अपनी मनवीय कर्तव्यों को भूलकर केवल पगार के लिए नौकरी कर रहे हैं ऐसे में शहर की जनता अब भगवान भरोसे रह गई है तभी तो विगत वर्ष बारिश के दिनो मे इंटकवेल में कचरा जाम होने के कारण जनता को हुए पेयजल संकट को भूल गए है और वर्ष पूर्व तैयारियों से जुड़े हुए इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उनकी कोई चिंता नहीं रहा।

पूर्व सभापति व भाजपा नेता दिनेश देवांगन ने आगे कहा कि पिछले वर्ष बरसात में लोगो को बार बार पानी आपूर्ति बाधित होने पर वे स्वयं इस मामले को उठाया था और इसकी मूल वजह पुलगांव नाला का गंदा पानी रोकने बीच में बनाई गई एनीकेट तथा नाले में भरी जलकुंभी व पानी में जमे कचरा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था तब निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे स्वीकारते हुए बाढ़ व बारिश के चलते नाले की सफाई के लिए असमर्थता प्रकट की थी चूंकि विगत साढ़े चार वर्ष से नाला डायवर्सन का कार्य चल रहा था जो विगत कई महीनो से बंद पड़े है और ईस नाला में नदी से महज पचास मीटर की दुरी में एनीकेट बनाकर गंदे पानी के बहाव रोक दिया गया है जिसकी वजह पूरा नाला जलकुंभी व भारी मात्रा में कचरो से पट गया है जो बारिश होते ही फ्लो में बहकर दुर्ग निगम के क्रमश: 24 व 42 एमएलडी व भिलाई निगम के 77 एमएलडी इंटकवेल के सायफन में फसने लगेंगे जिसे बार बार साफ करना संभव नही होगा और इसके कारण टंकिया भी नही भर पायेगा और भरी बरसात में लोग पीने के पानी के लिए जूझ सकता है पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने आगे कहा की वास्तव में निगम में जब से मेयर धीरज बाकलीवाल की कांग्रेस परिषद बैठी है तब से पुलगांव नाले की कभी सफाई नही हुई इस नाले में गंजपारा से लेकर कसारीडीह बोरसी पोटिया तक शहर की आधी आबादी के घरों से निकलने वाली निकासी व गंदे पानी विभिन्न छोटे बड़ी नाला नालियों से होते हुए गंजपारा के पास पुलगांव नाले में मिलती है जो आगे जाकर शिवनाथ नदी में समाहित हो जाती है यही पर दुर्ग भिलाई का पंप हाउस है जहां से फिल्टर प्लांट तक चौबीस घंटे पानी आपूर्ति जारी रहता है।और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगो को गंदे पानी से निजात के लिए पुलगांव नाले को नदी से अलग करने नाला डायवर्सन कार्य पांच साल पहले स्वीकृत होने के बाद भी सत्ताधीश कांग्रेसी परिषद न तो कार्य पूरा करवा पाया और न ही निगंम के जिम्मेदार अधिकारी इसकी गंभीरता को समझ पाया जिसके कारण फिर इस साल पिछले वर्ष वाली स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ गई है और इसका खामियाजा केवल जनता को भुगतना पड़ेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment