ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 05-05 लाख के ईनामी 02 माओवादी ढेर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

मौके से हथियार, विस्फोटक, वायरलेस सेट, नगद 20.00 हजार रुपए , पिटठू, माओवादी वर्दी, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद ।*

जप्पेमरका- कमकानार के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कड़ती एरिया MI इंचार्ज एवं अन्य 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही ।*

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 24/05/2024 को थाना मिरतुर- गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कड़ती एरिया मिलिट्री इंजेलिजेंस इंचार्ज एवं अन्य 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी ।

सर्च अभियान के दौरान दिनांक 25/05/2024 के सुबह 07.00 से दोपहर 03.00 बजे के मध्य जप्पेमरका और कमकानार के बीच सुरक्षा बलो का माओवादियों के साथ अलग-अलग समय पर मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 02 महिला माओवादियों के शव के साथ 9 एमएम पिस्टल-01 नग , 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -01 नग , 10 नग जिलेटीन स्टीक, 5 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 500-500 के 40 नोट कुल 20.00 हजारू रूपये नगद, वायरलेस सेट-01 नग, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।

घटना में मारे गये माओवादियों की पहचान :-
1. विज्जे ताती ऊर्फ सुक्की उम्र 35 वर्ष निवासी बेंगपाल थाना किरंदुल, पदनाम- गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम), ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2008 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी ।
2. नीला फरसा पति मोटू फरसा ऊर्फ मंगल उम्र 30 वर्ष निवासी इदेर थाना जांगला, पदनाम – गंगालूर एरिया कमेटी संदस्य (एसीएम), ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2011 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी ।

घटना में मारे गये माओवादियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment