*ब्रेकिंग धमाका* *करोड़ों की धोखाधडी* *राजनंदगांव के भवरमरा गांव का उत्तम साहू अभी वर्तमान में सनसिटी में रहता है बालोद पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में आज सुबह गिरफ्तारी की। महाविद्यालय के नाम पर रोजगार प्लेसमेंट ,नौकरी के नाम में करोड़ों रुपए डकार चुका है इसके अलावा नौकरी दिलाने व अधिक ब्याज की राशि देने की योजना का भी संचालन करते रहने के भी मामले है चैन सिस्टम का भी संचालन करने के आरोप बताए जा रहे हैं।बड़े बड़े लोगो से ताल्लुक रखने वाला bmw वाहन में चलने वाला अपने आप को प्रभावशाली लोगों का करीबी बताने वाला बताया जाता है कि नकली नोट मामले में भी पूर्व मे गिरफ्तारी हुई थी। *राजनंदगांव के भवरमरा गांव का उत्तम साहू अभी वर्तमान में सनसिटी में रहता है बालोद पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के मामले में आज सुबह गिरफ्तारी की। महाविद्यालय के नाम पर रोजगार प्लेसमेंट नौकरी के नाम में करोड़ों रुपए डकार चुका है इसके अलावा नौकरी दिलाने व अधिक ब्याज की राशि के साथ मुल लौटने का भी आरोप है।पूर्व में भाजपा का बड़ा पदाधिकारी रह चुका है* राजनांदगांव जिले में कई अपराधिक कार्य कर चुका है यहां नकली नोट बनाने के मामले में भी लगभग 18 से 20 महीना अंदर था