आईसीआईसीआई फाउंडेशन भिलाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग

 

दुर्ग,,, शुक्रवार को आईसीआईसीआई फाउंडेशन भिलाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| यह रक्तदान शिविर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेन्टर हेड असफाक अहमद नासिर, फैकल्टी तपन मिस्त्री, अनिल कुमार, अंजली और छात्र, छात्राओं द्वारा किया गया | जिसमें तीन यूनिट रेयर ब्लड सुमन ने ए निगेटिव, कशीस ने बी नेगेटिव, गोपी ने एबी निगेटिव ब्लड दिया |इस तरह जिसमें जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक को 80 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ| इस रक्तदान शिविर में सीएमएचओ डॉ. जे पी मेश्राम,जिला चिकित्सालय दुर्ग के सीएस डॉ. हेमंत साहू, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल,रक्त कोष अधिकारी डॉ. नेहा नलवाया,डॉ. दिपेश चन्द्रौल और रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कारनी सदस्य दिलीप ठाकुर ,जीवन दीप समिति के सदस्य प्रशांत डोनगांवकर, सतीश चंद्र सुराना, दुष्यंत देवांगन, काउंसलर एंथोनी,नर्स तरूणा, लैब टैक्नोलॉजीस्ट रोशन ,लैब इंचार्ज रूपेश, टेक्नीशियन दिनेश, तिरथ,अदीति,कौशल, हिमांशु ,अशोक, प्रशिक्षणार्थी सुनिल, गोवर्धन ,डेमन, भारतेन्द्र,चित्ररेखा आदि उपस्थित थे|

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment