रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेका अब गुण्डो,बदमाशों और हिस्ट्रीसिटरो के पास,,SECR के सभी अधिकारियों ने साधा मौन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ और शोएब अख्तर की संयुक्त धरातल की रिपोर्टिंग,,,,

रायपुर,, अमनदीप सिंह रायपुर निवासी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल में हो रहे अनियमिताएं दुर्व्यवहार एवं गाली, गलौज, गुंडागर्दी को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों के समक्ष शिकायत कर तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त कर रेलवे के अन्तर्गत ही पार्किंग स्थल चलाये जाने और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई की मांग किया है अब देखना होगा रेलवे के आला अधिकारी इस लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई करते हैं या शिकायत को रद्दी की टोकरी में डालते हैं ,,हालांकि अमनदीप सिंह ने संकल्प लिया है जब तक रेलवे पार्किंग के गुर्गों गुंडो के खिलाफ में कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे रेलवे के केंद्रीय अधिकारियों के समक्ष तक शिकायत दर्ज करायेंगे और घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराएंगे इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शिकायत ऑनलाइन करेंगे,,


पीड़ित प्रार्थी ने बताया कि अमनदीप सिंग रायपुर निवासी, रेल्वे स्टेशन रायपुर की पार्किंग ठेके में आम नागरिक से किए जा रहे व्यवहार से अत्यंत क्षुब्ध हूं लगातार ये लोग लाइसेंस के बल में हम जैसे नागरिकों की बेइजत्ती किए जा रहे और प्रशासन और SECR रेलवे डिवीजन ऐसे बंधे हुए जैसे मानो इस वैंडर ने कोई वशीकरण कर लिया हैं हम सबको बस भरपूर बेइजत्ती के बाद ठेकेदार और उसके स्टॉफ (गुंडों) से यही जवाब मिलेगा कि आगे जाओ तेरे जैसे बहुत आते है… लेकिन होगा क्या ??


मेरे साथ 16.05.24 को भी यही सब हुआ मैंने पार्किंग चार्ज 20 रुपए भी दिए और अपनी भरपूर बेइजत्ती भी करवाई इनकी गुंडई और वसूली वाली भाषा से… क्योंकि रेल्वे डिवीजन ने इनको लाइसेंस जो दिया है आज मैने लिखित शिकायत स्टेशन सुप्रीटेंडेंट को दी है की आप उचित कार्यवाही करें या बताए की आगे कहां जाए क्योंकि ठेकेदार के स्टॉफ तो यही कहते है तो फिर हम लोग भी क्या गुंडा बन जाए ?


कानून हाथ में लेने से पहले मैने ये विषय कानून के हाथ में दिया है की फैसला आप जल्दी करें आम नागरिक अपनी बेइज्जती नही बर्दास्त कर सकता। आम व्यक्ति की इज्जत से टेंडर की बोली इतनी बड़ी नही हो सकती।
और ये कच्ची रसीद जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा हैं उसका क्या ??
जनता से इतनी बेईमानी अच्छी नहीं है ,,रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेका अब गुण्डो,बदमाशों और हिस्ट्रीसिटरो के पास,,अमनदीप सिंग ने किया रेलवे के उच्च अधिकारियों से शिकायत,,,अब देखना होगा किस तरह होगी कार्रवाई,,???रेलवे पार्किंग को लेकर अगले अंक में और भी खुलासे होंगे,, परत दर परत खुलते जाएंगे इनके भ्रष्टाचार ,,,


पाठकों तक पहुंचाएंगे हम,,, देखते रहे ,,पढ़ते रहे,, हमारे साथ बने रहे,, नवभारत टाइम्स 24 x7in

अखिलेश खटोड़ और शोएब अख्तर की संयुक्त धरातल की रिपोर्टिंग,,,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *