अवैध शराब के साथ 01 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर

रायपुर,,थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की पानी टंकी के BSUP कॉलोनी कोटा के पास दो व्यक्ति शराब बिक्री कर रहे हैं सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुँच कर उक्त दोनों व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष धृतलहरे पिता बिसाउवा धृतलहरे उम्र 29 साल साकिन बीएसपी कॉलोनी कोटा का होना बताया एवं विधि से संघर्षरत बालक के साथ उसके कब्ज़े से एक मटमेले थेले मे देसी मदिरा मसाला 32 पौवा कीमती 3520 रुपए एवं स्कूटी क्रमांक सीजी 04 DS 5430 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगन के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 132/ 24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया*

नाम आरोपी-
01.संतोष धृतलहरे पिता बिसाउवा धृतलहरे उम्र 29 साल साकिन बीएसपी कॉलोनी कोटा
02.विधि से संघर्षरत बालक

*जप्ती:- देसी मदिरा मसाला 32 पौवा कीमती 3520 रुपए बिक्री रकम 110 रुपए कुल 5.760 बल्क लीटर एवं स्कूटी क्रमांक सी 04 DS 5430 ।।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *