प्रकरण में चोरी गए ईस्तेमाली सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर

रायपुर,,दोमेन्द्र कुमार सिन्हा पिता धनरेश कुमार सिन्हा उम्र 30 साल साकिन झंडा चौक वर्मा किराना स्टोर्स के पास संजय नगर रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपने ड्यूटी चला गया और उनकी पत्नि एवं बच्चे अपने मायके चले गये थे रात करीबन 08ः00 बजे ड्यूटी से वापस घर आया तो देखा की उपर के कमरे का आलमारी का लाॅकर खुला हुआ था उसमें रखे सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को कोई व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत किया गया।

प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहन एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका का पता तलाश कर शीघ्र ही अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चोरी गए मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी के पता तलाश प्रारंभ कर किया गया और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का फुटेज को चेक कर आरोपी के हुलिया के संबंध में आसपास के लोगो से व मुखबीरों से पूछताछ कर आरोपी का चिन्हाकित कर आरेापी का लगातार पता तलाश आरोपी विजय यादव उर्फ वेद प्रकाश यादव पिता उमेश यादव उम्र 22 साल सा0 झण्डा चैक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर को पकडकर कडाई से पूछताछ किया गया तो आरेापी द्वारा प्रार्थी के मकान से सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को चोरी करना स्वीकार कर सोने चांदी को छुपा कर रखना बताया तब आरेापी के बताने पर उनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी के मशरूका कीमती 2,50,000/रु को बरामद कर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – विजय यादव उर्फ वेद प्रकाश यादव पिता उमेश यादव उम्र 22 साल सा0 झण्डा चैक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक विजय नेताम, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक,अश्वन साहू, अरूण कुमार ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *