अम्बिका सोनवानी , नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख घरघोडा

घरघोड़ा में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया गया लोगों में उत्साह का माहौल
घरघोड़ा – हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया गया जयंती के अवसर पर नगर में हनुमान मंदिरों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। अंजली के लाडले श्री राम के दूलारे श्री हनुमान जी का भक्त गण जयंती के अवसर पर मंदिरों में पहुंचकर पूजा पाठ करके मंत्र उच्चारण करके एवं छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा पाठ करके धूमधाम से जयंती मनाया गया सुबह से ही हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया। इसके साथ ही मंदिरों में भजन कीर्तन और रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया। नगर के हनुमान मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान भक्त एवं महिलाओं बच्चों छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह नूतन कालोनी में विजय जायसवाल एवं कालोनी के लोगों द्वारा हनुमान जयंती पर विशेष रूप से टेंट लाईट लगाकर आकर्षक फूलों के साथ रंग-बिरंगे लाइटों से सजाई गई। यहां भी हनुमान जी के विशेष पूजा अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ एवं महा भंडारे का आयोजन किया आज ही के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था । आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर विशेष पूजा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के भजनों के साथ जन्म उत्सव को उत्साह के साथ मनाया। नगर के हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ देखी गई। श्रद्धालु अपने साथ हनुमान जी को प्रिय लगने वाले भोग प्रसाद जैसे बूंदी, मोतीचूर का लड्डू, चूरमा , चना गुड आदि लेकर पहुंचे। राम भक्त हनुमान की साधना सभी सुखों को दिलाने और मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। हनुमान जी की साधना के पुण्य फल से व्यक्ति के जीवन से जुड़ा बाद से बड़ा कष्ट पलक झपकते ही दूर हो जाते हैं । इसीलिए राम भक्त हनुमान की पूजा पाठ श्रद्धालु उत्साह के साथ करते हैं। ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली आज धरती पर सशरीर मौजूद हैं। वह आज भी सभी के संकटों का निवारण करते हैं। इसीलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। नगर के काकू पान भंडार के संचालक लोचन साहू एवं काम्प्लेक्स सहयोगियो के द्वारा हनुमान जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजा पाठ आरती करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया वहां पर विशेष रूप से पुड़ी खिचड़ी इत्यादि प्रसाद बनाए गए हनुमान मंदिरों में और जगह-जगह पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन देखने को मिला जो विशेष रूप से हनुमान जयंती के हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन के साथ हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,,,000








अम्बिका सोनवानी , नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख घरघोडा *
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal









