नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
*”मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता है” इस गीत पर बीजापुर की कत्थक नृत्यांगना नंदना बी.एस ने प्रस्तुति देकर जिलेवासियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया*
बीजापुर 16 अप्रैल 2024/ लोक सभा आम निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं जिले के विभिन्न वर्गों में स्वस्फूर्त मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों से अपील की गई।
इसी क्रम में जिले की कत्थक नृत्यांगना नंदना बीएस ने मैं भारत हूं,भारत है मुझमें,हम भारत के मतदाता है, गीत में अपनी प्रस्तुति देते हुए जिले के सभी मतदाताओं को 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर*
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*????????
*आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
