जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
मौसम के खराब होने से बढ़े मरीज, सिम्स में भीड़ उमड़ी
सिम्स में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक की ओपीडी में कुल 1526 मरीज पहुंचे। ओपीडी में जांच के दौरान ज्यादातर मरीज सर्दी, बुखार, खांसी, कमजोरी, बदन दर्द के मरीज मिले।
एक सप्ताह से मौसम कुशलता में है। गर्मी के साथ ही बारिश हो रही है। पिछले एक सप्ताह से मौसम शुष्क रहा है। इसके कारण लोग फिर से सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। शुक्रवार को जब ओपीडी खुली, तो मरीजों की भीड़ बढ़ गई। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के बदलने से ऐसा हो रहा है। मौसम गर्म होने के साथ ही बीमारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
दवा के लिए भी लंबी कतारें
मरीजों को उपचार के लिए लंबी कतारें खड़ी करनी पड़ रही हैं। सिम्स के दवा काउंटर में भी मरीजों की भीड़ थी। यहां भी दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी रही।
मेडिसिन और स्किन ओपीडी में भीड़
शुक्रवार को सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन और स्किन ओपीडी में रही। मेडिसिन में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। स्किन ओपीडी में गर्मी, बारिश और हल्की ठंड के कारण त्वचा संबंधी समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई थी।,,00
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)**नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
