परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद ने रिसर्च के लिए सीयू को दी अनुमति
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
एक्सीलरेटर मशीन पर अंतर विषयक, बहुविषयक एवं पदार्थ विज्ञान के अनेकानेक शोध क्षेत्रों के लिए एईआरबी की अनुमति का इंतजार काफी समय से हो रहा था
बिलासपुर,भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद, मुंबई (एईआरबी) ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग में स्थापित थ्री एमवी पैलेटरान एक्सीलरेटर मशीन में रिसर्च के लिए बुधवार को अनुमति प्रदान की। कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा कि शोधार्थियों को अब इससे काफी लाभ मिलेगा।
एक्सीलरेटर मशीन पर अंतर विषयक, बहुविषयक एवं पदार्थ विज्ञान के अनेकानेक शोध क्षेत्रों के लिए एईआरबी की अनुमति का इंतजार काफी समय से हो रहा था। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने भौतिकी विभाग के सदस्यों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार से कहा कि यह हर्ष का विषय है भारत के विश्वलविद्यालयों में स्थापित एक्सीलरेटर आधारित शोध के लिए एकमात्र कार्यशील मशीन है जिसे केंद्र सरकार के परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद ने हरी झंडी दी है।
भारत में 50 माइक्रो एंपीयर हाई कंरट वाली यह एक मात्र एक्सीलरेटर मशीन है। उल्लेखनीय है कि यह अनुमति प्रारंभिक तौर पर अगले तीन महीनों तक के लिए प्राप्त हुई है, इसके सफल संपादन के उपरांत नियमित अनुमति प्रदान की जाएगी। इस अनुमति से विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे भौतिकी, रसायन, कृषि, फोरेंसिक साइंस, फार्मेसी, पुरातात्विक अध्ययन, जैव प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण विज्ञान में शोध में त्वरक केंद्र सहायक सिद्ध होगा।
शुद्धता की जांच संभव हो पाएगी,,,मशीन मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा वैज्ञानिक शोध संस्थानों को शोध की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही निकट भविष्य में उद्योगों को भी अपनी विशिष्ट परामर्श सेवाओं के साथ आवश्यक गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रायोगिक सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से संपन्न क्षेत्र है तथा यहां खनिजों जिनमें कोयला, लौह-अयस्क, एलुमिनियम अयस्क इत्यादि शामिल है, उनकी शुद्धता की जांच संभव हो पाएगी।,000
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
