लोकसभा निर्वाचन  96 वर्षीय दयावती इंजापुजारी घर पर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी की पूरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान 6263448923

लोकसभा निर्वाचन  96 वर्षीय दयावती इंजापुजारी घर पर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी की पूरी

 

कलेक्टर श्री पाण्डेय की उपस्थिति में भैरमगढ़ और नेलसनार में हुआ होम वोटिंग

बीजापुर ,/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार असमर्थ और दिव्यांग सहित 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की व्यवस्था की गई थी।घर पर मतदान कर दिव्यांग जनों एवं वयोवृद्ध मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने भैरमगढ़ और नेलसनार के मतदाताओं के घर पहुंच कर मतदाताओं का हौसला बढ़ाया और लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत की कीमत को समझाया। वहीं दिव्यांग जन और असमर्थ मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने पर उनका उत्साहवर्धन किया और जिले के समस्त मतदाताओं को 19 अप्रैल को अपना सब काम छोड़कर सबसे पहले अपने अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।

बीजापुर के 96 वर्षीय मतदाता श्रीमती दयावती इंजापुजारी ने अपने नातिन की मदद से घर पर ही मतदान किया और कहा कि मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की आप सभी 19 अप्रैल मतदान केन्द्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। वयोवृद्ध मतदाता इंजापुजारी ने घर पहुंच मतदान व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यवस्था के कारण मैंने अपना मताधिकार का प्रयोग कर पाई इस बात की खुशी है कि लोकतंत्र की मजबूती में मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

 

*दिव्यांग भाई -बहन ने घर पर मतदान कर लोगों को मतदान करने का दिया संदेश*

भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार निवासी दिव्यांग भाई -बहन जयराम सोनवानी और अंजली सोनवानी ने अपने घर पर मतदान कर खुशी जाहिर करते हुए घर पहुंच मतदान व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुकता संदेश भी दिया।

जिले में कुल 24 वयोवृद्ध और दिव्यांग जन श्रेणी के मतदाताओं घर पहुंच मतदान के लिए आवेदन किया था जिसके लिए 6 मतदान दलों का गठन किया गया था जिन्होंने सफलता पूर्वक मतदान करवाया।घर पहुंच मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल,नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित सभी अनुभाग के एसडीएम तहसीलदार ने मौके पर पहुंच मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया।,,000

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान 6263448923*

(दीपक मित्तल)नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

????????????????????????????

संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment