डॉ.अशोक आकाश,बालोद
बालोद,,रंगपंचमी के शुभ अवसर पर शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव के वरिष्ठ साहित्यकार शंकर शरण खोबरागड़े जी के संयोजन में उनके फार्म हाउस कुमर्दा में हास्य व्यंग्य से सराबोर होली की साहित्यिक धारा शिवनाथ साहित्य धारा के बेनर तले हर्षोल्लास से मनाया गया। अंचल की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संगठन शिवनाथ साहित्य धारा के आमंत्रण पर बालोद जिला एवं राजनांदगाँव जिला के साहित्यकारों की उपस्थिति में ग्राम कुमर्दा डोंगरगॉंव एवं आसपास के साहित्य रसिकों ने रंगमय माहौल को हास्य से परिपूर्ण काव्यमय रंग से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालोद जिला के वरिष्ठ साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के बालोद जिला समन्वयक डॉ.अशोक आकाश रहे, अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा ने की। कार्यक्रम का हास्यमय संचालन करते कवि वीरेन्द्र तिवारी वीरू ने साहित्यकारों एवं श्रोताओं को खूब हँसाया, उनकी गुदगुदाती हास्यमय ठिठोली से होली की खुमारी बढ़ती गई और सभी हास्य रंग से सराबोर हुए।
विभिन्न उपनामों से विभूषित साहित्यकारों का हास्यमय स्वागत चिरस्मरणीय है। एक दूसरे को छेड़ते कवियों की हास्य कविता के दौर की शुरुआत अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती वंदना से हुई जिसका सुमधुर गायन श्रीमती हर्षा देवाँगन डौंडीलोहारा ने किया। स्वागत भाषण करते कार्यक्रम संयोजक शंकर शरण की हास्यमय पंक्तियॉं तालियों से नवाजी गई,

तत्पश्चात अतिथियों का हास्य व्यंग्य से भरपूर स्वागत किया गया। काव्य के गुलाल का आनन्द तब और चढ़ गया जब सबने अपने उपनामों को आत्मसात करती कविता से गुदगुदाया।मंच में लंकेश से लेकर भस्मासुर बकासुर त्रिजटा, बेराकुबेरा और डेरा प्रमुख से लेकर मोगेम्बो तक खुश नजर आये मुख्य अतिथि डॉ.अशोक आकाश को बालोद के अचानकमार अभ्यारण्य से छूटकर आये साहित्यिक शेर की उपाधि तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश्वर मिश्रा को टोटल खलास की उपाधि प्रदान की गई।
कुल मिलाकर शिवनाथ साहित्य धारा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह यादगार आयोजन में से एक है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कवि ओमप्रकाश अंकुर, अरविंद कुमार रजक, संतूराम गंजीर, महेंद्र कुमार बघेल, डाँ.माधवी गणवीर, श्रीमती रोहिणी पटेल,श्रीमती हर्षा देवांगन,राजेंद्र कुमार देवांगन,देव जोशी गुलाब, अनिल कसेर उजाला,चंद्रशेखर उइके, मनीष साहू मन, कन्हैयालाल मेश्राम कान्हा,अर्जुनदास साहू,रोहित कुमार तारम,नारद सिंह सोनवानी एवं मिश्रा जी के साहित्य प्रेमी परिवार की उपस्थिति रही। डॉ माधवी गणवीर जी त्रिजटा के आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
