ताजा खबर
नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ – क्या बदल देगा सरकारी सेवाओं का चेहरा?

कोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 14 जुआरियो के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 13 नग मोबाइल कीमती 85 हजार रूपये, 1

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरिया पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई, 14 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई,, नहीं मिली बेल सभी गए जेल

1 लाख 42 हजार नगदी सहित कुल 17 लाख 27 हजार का माल मशरूका जब्त

शोएब अख्तर,नवभारत टाइम्स24×7.in,चिरमिरी महेंद्रगढ़ ब्यूरो,

 

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में हो रहे अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। एसपी कोरिया को विगत दो दिनों से बचरापोड़ी क्षेत्र में मुखबीर से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

 

थाना :- बैकुण्ठपुर, अप० क्रमांक :- 132/2024,धारा :- 3 जुआ अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही 

 

आरोपियों का नाम :-

1. पुष्पराज पिता बच्चा लाल उम्र 39 वर्ष जाति तेली साकिन सिरमिना विदयानगर थाना पसान जिला कोरबा

शोएब अख्तर ब्यूरो चीफ.नवभारत टाइम्स 24x 7.in

2. मो० असरफ पिता मो० इस्माइल उम्र 47 वर्ष जाति मुसलमान पुरनी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा

3. अफजल अली पिता रामाधार सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन पोडी बहार कोसाबाडी थाना रामपुर जिला कोरबा

4. जमरीददीन पिता सलीमुददीन उम्र 52 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 16 बस स्टैण्ड थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया

5. अरूण कुमार बंजारा पिता लक्ष्मण बंजारा उम्र 45 वर्ष ग्राम सरमा थाना पसान जिला कोरबा

6. भुवन दास पिता पूरन दास उम्र 57 वर्ष साकिन जुनाडीह धुरैना थाना दीपिका जिला कोरबा

7. कालीचरण पिता सुरतसगा दास उम्र 54 वर्ष आजाद चौक दीपिका थाना दीपिका जिला कोरबा

8. मो० अनीश पिता अब्दुल अजीज उम्र 50 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा

9. विनोद हंसराजानी पिता नूतनदास हंसराजानी 49 वर्ष साकिन मेन रोड कोरबा राम सागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा

10. सहादत अली पिता अख्तर अली उम्र 54 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा

11. ऋषभ सोनी पिता भुनेश्वर सोनी उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड 09 तिलकनगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा

12. यशवंत यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सरतो थाना जांजगीर चौकी नैला जिला जांजगीर

13. लकी पराशर उर्फ कुलदीप स्थापक पिता डी०के० स्थापक उम्र 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी

14. शिवानंद तिवारी पिता स्व० संतोष तिवारी उम्र 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी

जप्त सामग्री :-

1. 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 

2. 13 नग मोबाइल कीमती लगभग 85 हजार रूपये

3. 11 मोटर सायकल व 3 नग चार चक्का वाहन कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये 

      कुल लगभग 17 लाख 27 हजार

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में हो रहे अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। एसपी कोरिया को विगत दो दिनों से बचरापोड़ी क्षेत्र में मुखबीर से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

आरोपियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक न लगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी हेतु उक्त स्थान पर भेजा, जहां पर जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था। 

इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 14 जुआरियो के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 13 नग मोबाइल कीमती 85 हजार रूपये, 11 नग मोटर सायकल व 3 नग चार चक्का वाहन कीमती 15 लाख रूपये *कुल रकम 17 लाख 27 हजार* को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत थाना बैकुंठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कोरबा और MCB जिलों से हैं और उनके दीगर जिलों में पुराने अपराधों का भी पता चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह वर्ष 2016 के बाद से कोरिया पुलिस की जुआं पर सबसे बड़ी कार्यवाही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य शासन और वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुरूप ही कोरिया में जुआं सट्टा शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और इस कार्यवाही के माध्यम से भी सीधा संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधी को कोरिया में कोई संरक्षण नहीं मिल सकता.!!!

शोएब अख्तर,नवभारत टाइम्स24×7.in,चिरमिरी महेंद्रगढ़ ब्यूरो,

 

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment