जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24x 7.in ब्यूरो बिलासपुर

बिलासपुर,शिक्षको के प्रमुख समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर को शिक्षको के समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि 
शिक्षको द्वारा पिछले वर्ष में 5 वर्षो का कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा किया गया था जिसे विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया गया था। यथोचित नियमानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र (1 वर्ष )का कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का आदेश उचित होगा। पुनः 5 वर्ष का प्रतिवेदन जमा करने के विषय में बाध्यता के संबंध में त्वरित निराकरण की मांग किया गया, एलबी संवर्ग शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर का आयोजन , जी पी एफ पासबुक संधारण के लिए सभी विकासखंडों में तिथिवार शिविर आयोजन हेतु आदेश जारी करने, एलबी संवर्ग शिक्षकों के समयमान वेतनमान लंबित एरियर्स राशि का भुगतान करने की अविलंब कार्यवाही करने, 
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति हेतु रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही करने,
विकासखंड स्तर पर शिक्षकों से संबंधित सभी कार्य पारदर्शिता एवम नियमानुसार व्यवस्था के साथ संपादित किए जाने, उच्च परीक्षा में सम्मिलित होने अनुमति आवेदन पर शिक्षको का अनुमति आदेश जारी करने आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगो एवम् समस्याओं पर त्वरित निराकरण करने छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया तथा शिक्षको के 5 वर्ष कार्य निस्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन के संबध स्पष्ट किया कि 5वर्षो के प्रतिवेदन को cg पोर्टल में अपलोड किया जाएगा,जिन्होंने पूर्व में 5 वर्ष कार्य निस्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा कर दिया है उन्हे स्व प्रमाणित जानकारी के साथ वर्तमान वर्ष का ही प्रतिवेदन भर कर जमा करना है। इस अवसर पर आशुतोष सिंह श्रीनेत, मनोज पवार, जी.पी.उपाध्याय, अजय तिवारी, ए पी एस पवार,मिलाऊ राम यादव, अवनीश तिवारी, विजय जाटवर, मिर्जा वसीम बेग, संजय राजपूत,मिर्जा वसीम बेग,मनोज भोई, वीरेंद्र विश्वकर्मा,कुलदीप सिंह बांधले, अजय चंद्रवंशी, सुनील कौशिक,उमाशंकर ध्रुव,,इंद्रमण ध्रुव, सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Author: Deepak Mittal









