राधेश्याम ही करेंगे रायगढ़ का विकास,, होने लगी राधेश्याम की चर्चा,,गली-गली में शोर है राधेश्याम का जोर है,,
“चप्पे चप्पे में एक ही नाम राधेश्याम राधेश्याम “लोकसभा स्तरीय बैठक, लोकसभा रायगढ़
जे के मिश्र नवभारत टाईम्स 24×7.in
-
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7.in ब्यूरो बिलासपुर बिलासपुर,, जैसे-जैसे लोकसभा की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों सक्रिय हो रही है और भाजपा ने इस बार 400 के पार का नारा लगाया है और 400 के पार को लेकर रायगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया और जिसमें संकल्प लिया गया अब की बार छत्तीसगढ़ से 11 सीट दिए जाने का वचन लिया
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ के आवाह्न पर लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ की बैठक आयोजित किया गया,इस लोकसभा बैठक में लोकसभा प्रत्याशी रायगढ़ राधेश्याम राठिया, व राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र सिंह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की उपस्थिति रही,,000
जे के मिश्र नवभारत टाईम्स 24×7.in
