यहां नल है, पर जल नहीं: छत्तीसगढ़ के इस गांव में हैंडपंप उगल रहे लाल पानी, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे 350 परिवार, ‘झरिया’ से बुझा रहे प्यास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में पहाड़ों के ऊपर जनजाति बसाहट वाले ग्राम पंचायत आमामोरा और ओड में 20 से ज्यादा हैंडपंप मौजूद हैं,

दीपक मित्तल रायपुर

लेकिन सभी में लाल पानी यानी आयरन युक्त पानी निकलता है. इसलिए इन स्रोतों के पानी का उपयोग कभी पीने के लिए नहीं किया जाता. पंचायत मुख्यालय और उनके 5 आश्रित ग्रामों में झेरिया खोदा गया है. इसी झेरिया से ग्रामीण सालभर पीने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं.

ओड के सरपंच रामसिंह सोरी कहते हैं कि वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन भी लगाया गया है, पानी टंकी और पाइप लाइन का काम जारी है. इस योजना के तहत पुराने आयरन युक्त पानी स्रोत को कनेक्ट कर घर-घर पानी देने की तैयारी किया जा रही है, लेकिन इस पानी को कोई नही पी सकेगा. सरपंच ने कहा कि पहाड़ों में बसे ग्राम के सभी जल स्रोत में आयरन होने की जानकारी प्रशासन को है, बार बार रिमूवल प्लांट लगाने की तक मांग की जा चुकी है लेकिन इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया है.

ओड़ ग्राम की सुंदरमनी बाई रोज गांव के बीचों बीच मौजूद चट्टान से रिसकर निकलने वाले प्राकृतिक स्रोत से पीने का पानी प्राप्त करती है. बारहों मास रिसने वाला यह पानी ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

वाटर फिल्टर धूल खा रहा क्योंकि पावर सप्लाई ठप्प

ग्राम पंचायत आमामोरा और ओड़ दोनों जगह बालक आश्रम संचालित है, जहां आसपास 7 आश्रित ग्राम के 80 बच्चे 6वीं से 8वीं की पढ़ाई कर रहे हैं. ओड़ हॉस्टल के अधीक्षक संतु राम ध्रुव ने बताया कि हॉस्टल का सोलर सिस्टम 6 माह से फेल है. उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. पावर सप्लाई नहीं होने के कारण वाटर फिल्टर का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है.

 

 

ओड़ के बालक आश्रम में वाटर फिल्टर धूल खाते इस तरह से पड़ा हुआ है.

यहां के अधीक्षकों ने बताया कि संस्थान में सोलर पंप लगाए गए हैं पर पीने के लिए पानी प्राकृतिक स्रोतों से लाने के बाद उसे उबाल कर बच्चो को दिया जाता है. मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने कहा कि सोलर सिस्टम की बैटरी वारंटी पिरियेड खत्म हो गई है. उसे बदलने के लिए नई खरीदी का प्रपोजल बनाया गया है. जल्द ही नया सिस्टम लगाया जाएगा.

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment