जलजीवन मिशन के 9 ठेकेदार होंगे टर्मिनेट और ब्लैकलिस्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

समीक्षा बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दिखाई सख्ती

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा- जल जीवन मिशन में नहीं चलेगी ढिलाई, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ़/ जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा और काम में कसावट लाने के लिए आयोजित बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने लचर काम-काज के चलते 9 ठेकेदारों के टेंडर निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी ठेकेदार ने उसके हिस्से का काम अधूरे में ही रोक दिया है, या काम अत्यंत धीमा उसका टेंडर तत्काल निरस्त करते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जल जीवन मिशन में ढिलाई वाला रवैय्या कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों सहित जिले में कार्यरत सभी ठेकदारों की बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर चतुर्वेदी ने सभी को स्पष्ट करते हुए कहा कि हर महीने बैठक लेकर अधूरे प्रोजेक्ट्स के हर काम की समीक्षा की जाएगी, जहां लापरवाही मिली वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रोजेक्ट्स की पूर्णता और हैंडओवर को लेकर कलेक्टर चतुर्वेदी पूरी बैठक के दौरान सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को सिविल वर्क के साथ नल कनेक्शन विस्तार का काम जल्द से जल्द पूरा करना है। जहां टंकियां अधूरी हैं वे भी बिना देरी किए पूरे करने हैं। यह मिशन मोड में किया जाने वाला काम है। आज ठेकेदार कार्य पूर्णता की जो तारीख बताएंगे उसके अनुसार उनके कामों का भौतिक सत्यापन होगा और हर महीने बैठक में वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदारों के साथ पीएचई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि काम में ढिलाई और लापरवाही नहीं चलेगी।


बैठक में ठेकदारों से एक एक कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की अद्यतन स्थिति के साथ कार्य पूर्णता के बारे में जानकारी ली गई। विभागीय अधिकारियों से भी ठेकेदारों के फील्ड पर चल रहे कामकाज के बारे में फीडबैक लिया गया। कुछ स्थानों पर मल्टी विलेज स्कीम के काम की धीमी प्रगति पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित फर्म से कहा कि समय से काम पूरा करने की कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल करते हुए दिखें। अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इसका निरीक्षण किया जाएगा


बैठक में ईई पीएचई कमल प्रसाद कंवर, ईई सीएसपीडीसीएल बी.के.साहू व नरेंद्र नायक सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी एसडीओ और सब इंजीनियर्स और जिले में काम कर रहे ठेकेदार उपस्थित रहे।

इन ठेकेदारों के खिलाफ लिया गया एक्शन

समीक्षा बैठक के दौरान कमजोर प्रगति और फील्ड पर काम बंद पाए जाने को कलेक्टर चतुर्वेदी ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे सभी ठेकेदारों के टेंडर तत्काल निरस्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए। इनमें मे.गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, में. जितेश्वर साहू, में. अजय सेल्स, में. मुकुल मन्नत कंस्ट्रक्शन, में. आशीष ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन रायगढ़, दुर्गेश चंद्रा, में. हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन, में हीरादेवी जांजगीर चांपा, में. के. पी. राठौर जांजगीर-चांपा के नाम शामिल हैं।

भौतिक सत्यापन में यदि काम पूरा तो करवाएं हैंडओवर

कलेक्टर चतुर्वेदी ने कई स्थानों पर काम पूरा होने के बाद हैंडओवर नहीं होने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद और विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम कार्यस्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करें। टेंडर के अनुसार यदि काम पूरा कर लिया गया है तो पंचायतों को हैंडओवर की प्रक्रिया अविलंब पूरी की जाए, इसमें अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।

फील्ड पर आ रही समस्याओं पर लिया संज्ञान, अधिकारियों से कहा दूर करें दिक्कत

फील्ड पर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कुछ जगहों पर स्त्रोत की समस्या सामने आने पर कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि विभाग वहां बोर के माध्यम से जलापूर्ति के लिए स्त्रोत की व्यवस्था की जाए। सोलर विलेज स्कीम योजनाओं में क्रेडा के हिस्से का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। ताकि फंक्शनल नल कनेक्शन विस्तार का काम पूरा कर हैंडओवर किया जा सके। वहीं एक ही स्थान पर सिंगल और मल्टी विलेज स्कीम में पाइप लाइन बिछाने के लिए दो बार खुदाई की नौबत बिल्कुल नहीं आए इसके लिए दोनों योजनाओं के ठेकेदारों को आपसी समन्वय के साथ एक बार में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। कई स्थानों पर बिजली कनेक्शन नहीं लग पाने की बात सामने आई, इस पर सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *