जे के मिश्र / बिलासपुर के सरकंडा इलाके में अशांति फैला रहे 8 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये युवक शराब के नशे में मोहल्ले में गाली-गलौज और हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
यह घटना 4 नवंबर की है, जब शहर में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि बरछापारा क्षेत्र में कुछ युवक झगड़ा कर रहे हैं और इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। सरकंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों में संकल्प पांडेय (28 वर्ष), राघव खानविलकर (21 वर्ष), आयुष यादव (24 वर्ष), वैभव पांडेय (19 वर्ष), समृद्ध पांडेय (34 वर्ष), मुकेश यादव (20 वर्ष), समीर सोनवानी (19 वर्ष), और वीरेंद्र साहू (21 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे और मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे।
शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ऐसे उपद्रवी तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Author: Deepak Mittal
