बुखार से तड़प रहे 8 वर्षीय बच्चे की झोलाछाप इलाज के बाद मौत
सरगांव थाना क्षेत्र के धरदई गांव में परिजनों में मातम, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया
बिलासपुर। सरगांव थाना क्षेत्र के धरदई गांव में 8 वर्षीय युग यादव की झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद मौत हो गई। परिजन बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युग यादव कुछ दिन पहले अपनी नानी के घर मनेन्द्रगढ़ गया था। वहां रहते हुए वह बीमार पड़ गया और परिजनों ने एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया। इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत और भी गंभीर हो गई।
परिजन युग को मनेन्द्रगढ़ से सरगांव लाए, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना ने परिवार और गांव में गहरा शोक फैला दिया है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप इलाज ने बच्चे की मौत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और अब इस मामले में जांच की मांग की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
