गौ-हत्या को लेकर सर्व हिन्दू समाज मे आक्रोश,7 दिन का अल्टीमेटम…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले के ग्राम हेड़सपुर में गौवंश की निर्दयतापूर्वक हत्या को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया है हिंदू समाज और गौ सेवा से जुड़े संगठनों ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर शख्त कार्रवाई की मांग की है घटना के बाद से जिले में तनाव का माहौल बन गया है और हिंदू संगठन ने साफ कह दिया है कि इस तरह के अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ।

ज्ञात हो कि रविवार को जिले के ग्राम हेड़सपुर में सर कटी हुई गाय की खबर मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी और बड़ी संख्या में हिंदू संगठन व गौ सेवक इकट्ठा होकर इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग किए थे।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जागरूकता रैली भी निकली थी वही कुछ हिंदू संगठन ने मुंगेली बन्द का आह्वान भी किया था।


इसी तारतम्य में आज सर्व हिंदू समाज के लोगों ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने एक सप्ताह के भीतर दोषियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है अन्यथा आक्रोश रैली व पूर्ण बंदी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

प्रशासन द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 दिन का अल्टीमेट जारी किया गया है इसके बाद बन्द के आह्वान को फिलहाल अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है ।

अब देखना यह है कि गौवंश की निर्दयता पूर्वक हत्या करने वाले आरोपी को प्रशासन कितनी जल्दी गिरफ्तार करने में कामयाब होती है अगर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई ,गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू समाज का आक्रोश व्यापक रूप ले लेगा।

आज ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ,यादव समाज उपाध्यक्ष संजय यादव , दीपक सोनकर,अरविंद राजपूत,आलोक सिंह, रमेश कुलमित्र, मनोज कुमार,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से कार्यकर्ता, व हिंदू संगठन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *