रायपुर: राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां शंकर नगर निवासी वकील विजय कुमार दास से ठगों ने चालाकी से 55 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगी का यह खेल नवकार ज्वेलर्स के नाम से आए WhatsApp मैसेज के जरिए खेला गया। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वेलर्स के नाम से आया मैसेज, भरोसा कर बैठे वकील
पीड़ित वकील विजय कुमार दास ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की शाम वह रायपुर कोर्ट परिसर में अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर नवकार ज्वेलर्स के नाम से WhatsApp मैसेज आया, जिसमें 55 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात लिखी थी।
मैसेज पर भरोसा करते हुए वकील ने बताए गए अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी और उसका स्क्रीनशॉट फर्म के नंबर पर भेज दिया। लेकिन इसके बाद न तो कोई रसीद मिली और न ही कोई जवाब।
रसीद मांगी तो खुला ठगी का राज
जब लंबे समय तक कोई रिप्लाई नहीं आया, तो वकील ने नवकार ज्वेलर्स में कॉल कर जानकारी ली। तब जाकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने साफ किया कि—
-
उन्होंने किसी तरह का मैसेज नहीं भेजा
-
फर्म के खाते में कोई रकम नहीं आई
-
उनका WhatsApp अकाउंट साइबर ठगों ने हैक कर लिया है
सिविल लाइन थाने में FIR, जांच में जुटी पुलिस
ठगी का एहसास होते ही वकील ने अपनी पत्नी को जानकारी दी और सिविल लाइन थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि—
-
किसी भी WhatsApp मैसेज या कॉल पर तुरंत भरोसा न करें
-
पैसे ट्रांसफर करने से पहले सीधे संबंधित संस्था से पुष्टि जरूर करें
-
संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231