रायगढ़ में 503 किलो गांजा जलकर हुआ राख – भट्ठी में चली गुप्त कार्रवाई, पुलिस की सख्ती से कांप उठे तस्कर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर रायगढ़ जिले में आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में पुलिस ने 503 किलो से अधिक गांजा नष्ट किया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किया, जबकि समिति के अन्य सदस्य—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्तोफर खलखो भी मौजूद रहे।

कुल 25 प्रकरणों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, जामगांव थाना चक्रधरनगर की भट्ठी में जलाकर और रोलर से दबाकर नष्ट किया गया।

पूरी प्रक्रिया पुलिस, आबकारी और एमएसपी प्लांट के अधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान और भी तेज़ किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment