मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का 24 घंटे में खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर। चांपा थाना क्षेत्र के मोदी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में लाखों रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 नाबालिग हैं। तीन बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है जबकि नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है।

CCTV फुटेज से मिली बड़ी सफलता

पुलिस को इस मामले में दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण सुराग मिले। चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे आरोपियों की पहचान संभव हो सकी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए दोपहिया वाहन इस्तेमाल किए थे। उनके वाहन नंबरों के आधार पर पुलिस ने छानबीन तेज की और अंततः सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए कुल 18 मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक, स्कूटी और अन्य सामान भी बरामद किया है।

एसपी विजय पांडेय ने दी जानकारी

चांपा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि मोदी चौक की मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया था। विशेष टीम गठित कर जांच की गई, जिसमें सफलता मिली है। उन्होंने जनता से अपील की कि चोरी-चकारी जैसे अपराधों की सूचना पुलिस को तत्काल दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment