रतलाम में 24 घंटे में हुई 48.50 मिमी बारिश, आज भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम में बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। दिनभर में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इसे मिलाकर जिले में 24 घंटे में औसत 48.50 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें आलोट में 29 मिमी, जावरा में 96 मिमी, ताल में 25 मिमी, पिपलौदा में 65 मिमी, बाजना में 39 मिमी, रतलाम में 36 मिमी, रावटी में 38 मिमी और सैलाना में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से लेकर अब तक जिले में औसत बारिश 768 मिमी दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने जिले में आज भी मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

लसुड़ियानाथी अंडरब्रिज में भरा 3 फीट तक पानी, रास्ता हुआ बंद

रतलाम के जावरा क्षेत्र में हफ्तेभर से बारिश का दौर चल रहा है। यही कारण है कि नदी-नालों में पानी उफान पर है। वहीं लसुड़ियानाथ अंडरब्रिज में भी तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। निकासी नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।

कलालिया फंटे से होरी हनुमान मंदिर तक जाने वाले टूलेन मार्ग के बीच लसुड़ियानाथी में रेलवे अंडरब्रिज बना है। इसमें जल निकासी नहीं होने से वहां पानी जमा हो गया है। स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है।

रेलवे विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा समस्या का स्थाई समाधान

चिकलाना सरपंच प्रतिनिधि गट्टूसिंह चंद्रावत ने कहा रेलवे को पता है कि अंडरब्रिज में हर साल पानी भर जाता है। इसके बाद भी समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए। ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। चंद्रावत ने बताया इस मार्ग पर 12 से अधिक गांव हैं। अंडरब्रिज के अलावा एक अन्य रास्ता चिकलाना से ढोढर होकर जाता है, लेकिन वहां भी निर्माण के चलते रोड खुदा है।

इस कारण भी समस्या बढ़ गई है। मामले में रेलवे के जेके त्रिपाठी ने कहा पानी निकासी के लिए पाइप डला है। पाइप के मुंह को कुछ किसानों ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया था। उसे ठीक कराने का काम चल रहा है। जल्द ही समस्या हल होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment