जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत राशन वितरण को पारदर्शी और जरूरतमंदों तक सीमित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 2.73 करोड़ राशन कार्डधारियों में से 38 लाख सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपना e-KYC पूरा नहीं कराया। इनमें 34 लाख BPL और 4 लाख APL कार्डधारी शामिल हैं। सरकार ने ऐसे सभी कार्डधारियों का राशन वितरण फिलहाल रोक दिया है।
यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक पात्रों को मिले। सरकार अब फील्ड स्तर पर भौतिक सत्यापन शुरू कर चुकी है, जिससे यह तय हो सके कि लाभार्थी जिंदा है, राशन ले रहा है या फिर कार्ड अब फर्जी हो चुका है।
30 जून के बाद हुई कार्रवाई
राज्य सरकार ने राशन कार्डधारियों को 30 जून 2025 तक e-KYC कराने का निर्देश दिया था। लेकिन तय समयसीमा के बावजूद 38 लाख से अधिक लाभार्थी यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। विशेषज्ञों का मानना है कि इन कार्डों में से कई के धारकों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनका नाम अब तक हटाया नहीं गया। कुछ मामलों में तो फर्जी लाभार्थियों द्वारा वर्षों से राशन उठाया जा रहा था।
भौतिक सत्यापन में क्या हो रहा है जांच?
राज्य सरकार अब वार्ड और पंचायत स्तर पर जांच कर रही है कि –
लाभार्थी वास्तव में मौजूद है या नहीं
एक राशन कार्ड में कितने सदस्य सक्रिय हैं
12 महीनों से राशन नहीं उठाने वाले कार्ड
मृत व्यक्तियों के नाम अब भी कार्ड में हैं या नहीं
केंद्र सरकार भी हुई सतर्क
राज्य की इस पहल के बाद केंद्र सरकार ने भी राज्य को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि राशन कार्डों की वैधता सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके और असली जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
5 साल में 20 लाख नए राशन कार्ड, शक भी लाजिमी
पिछले पांच वर्षों में राज्य में 20 लाख नए राशन कार्ड जुड़े हैं। इससे सरकार को शक है कि कहीं ये कार्ड राजनीतिक लाभ, स्थानीय दबाव या दस्तावेजों की हेराफेरी के आधार पर तो नहीं बने। यदि ऐसा साबित होता है, तो यह देश की सबसे बड़ी फर्जीवाड़े की योजना में गिना जा सकता है।
जिनका e-KYC नहीं हुआ, अब उनके लिए क्या?
जिन हितग्राहियों का e-KYC नहीं हुआ है, उन्हें:
अपने क्षेत्र की राशन दुकान या CSC केंद्र जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी
आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाना जरूरी है
प्रक्रिया पूरी होने पर फिर से राशन वितरण शुरू किया जाएगा

Author: Deepak Mittal
