रायपुर: प्रदेश में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला पास्टर भी शामिल है।
पहला मामला: दुर्ग जिले का
भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में स्थित सूर्य नगर में एक घर में चर्च बनाकर प्रार्थना सभा चलाने को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे बजरंग दल और साहू समाज के लोग घर के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि प्रार्थना सभा चलाने वाले लोग लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपित
पुलिस ने महिला पास्टर मालती साहू सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा 299 बीएनएस, धारा 3(5) और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
-
मनोज कुमार साहू
-
पत्नी मालती साहू (पास्टर)
-
रविशंकर चंदेल
पुलिस के अनुसार, सूर्य नगर के इस घर में रविवार सुबह से 30-40 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे। हिंदू संगठनों ने दावा किया कि मनोज साहू और उनकी पत्नी पहले हिंदू थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया और अब वे आसपास के लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए कहते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146390
Total views : 8161339