कोंडागांव। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन महीने पहले दुल्हन बनी रुचिका चौहान आज संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बनकर मिली। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति राधेश्याम के अवैध संबंध और झगड़ों ने रुचिका की जिंदगी को नर्क बना दिया था। अब अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है। आखिर ये आत्महत्या है या हत्या… पुलिस जांच में सच सामने आएगा।

Author: Deepak Mittal
