महासमुंद जिला भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी। यहां नेशनल हाईवे-53 मार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़ी हाईवा से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कांकेर में एसबीआई बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो से रायपुर आ रहे थे।
तभी ये बीच रास्ते में ये भीषण हादसा हो गया। हादसे में बैंक मैनेजर के माता-पिता की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी और बेटे समेत खुद बैक मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हुए है।
जानकारी के मुताबिक ये भीषण हादसा महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे-53 पर घटित हुई। बताया जा रहा है कि कांकेर नरहरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ झारखंड बोकारो से रायपुर जा रहे थे।
बीते देर रात करीब डेढ़ बजे के लगभग कार चलाने के दौरान अचानक ड्राइवर ईश्वर ध्रुव को झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़ी हाईवा से टकरा गई। इस भीषण हादसे में हाईवा से कार के टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गये।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146869
Total views : 8162088