नपा मुंगेली में उपाध्यक्ष सहित 3 भाजपा पार्षदों ने दिया पीआईसी से इस्तीफा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

*नगर विकास में असर के आसार*

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- होली का रंग अभी ठीक ढंग से छुटा भी नही की रंग में भंग पड़ गया। मुंगेली नगरपालिका के अध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा महज 3 दिन पहले ही पीआईसी का गठन युवा, महिला और अनुभवी पार्षदों को लेकर नगर विकास के ध्येय तैयार किया ही था कि खबरे निकलकर सामने आ गयी नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित भाजपा के 3 पार्षदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने का।


इस मामले में मुंगेली नगरपालिका के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने लेटरहेड जारी किया है जिसमे उन्हें कहा है कि मैं उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा,पार्षद मोहन मल्लाह,पार्षद जितेंद्र दावड़ा,को अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बिना किसी चर्चा के पीआईसी में शामिल करके अलग अलग विभाग का वितरण कर दिया गया जो विधि सम्मत नही है अतएव हम तीनों प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) से इस्तीफा दे रहे।


इस्तीफे की खबर ने राजनैतिक गलियारे में हलचल मचा दी है और वर्चस्व की लड़ाई के असर का आसार सीधे नगर विकास में पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसकी नगरवासी चर्चा कर रहे है सियासत में मची इस हलचल के साथ ही नगरपालिका मुंगेली में गर्माहट का दौर आरम्भ हो गया ऐसा माना जा रहा है। आगे अब क्या नीति बनेगी सभी को इन्तेजार है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment