विस्फोटक सामग्री के साथ 3 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद, सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखे थे विस्फोटक
डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही
बीजापुर,,जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त टीम थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सारकेगुड़ा पेगड़ापल्ली के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी ।
अभियान के दौरान सारकेगुड़ा-पेगड़ापल्ली के मध्य जंगल से संदिग्ध 03 व्यक्त्यिों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम-
1 कुड़ामी सोमलू (जन मिलिशिया सदस्य) पिता देवा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम आउटपल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर
2 लिंगु सेमला ऊर्फ लिंगा (मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) पिता रामा सेमला उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
3 सोमलू कड़ती (आरपीसी अध्यक्ष) पिता स्व0 कड़ती भीमा उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुकनपल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन , गन पावडर सफेद एवं काला, डेटोनेटर एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । पूछताछ करने पर प्लाटून नम्बर 10 के कमाण्डर मल्लेश के द्वारा सारकेगुड़ा पुलिया के पास सुरक्षा बलो को नुकसान पहुंचाने के लिये बम लगाने हेतु सामग्री उपलब्ध कराया गया था ।
उक्त माओवादियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ,,
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment