रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार की साय मंत्रिपरिषद की अगली और 29वीं बैठक 4 जून 2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे से मंत्रालय में आयोजित होगी। सरकार की ओर से बैठक का एजेंडा फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक खेती-किसानी, मानसून की तैयारी और ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
मानसून से पहले किसानों को राहत?
बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब राज्य में मानसून के आगमन की तैयारी जोरों पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि:
-
बीज और खाद वितरण की व्यवस्था
-
सिंचाई योजनाओं की समीक्षा
-
फसल बीमा और समर्थन मूल्य नीति
-
मौसम आधारित अनुदानों
जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है।
क्यों अहम है यह बैठक?
साय मंत्रिपरिषद की बैठक कृषि सत्र से ठीक पहले हो रही है, जब खेतों की जुताई, बीज बोने और खाद वितरण जैसे काम शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में यह बैठक किसानों की नीतिगत जरूरतों और योजना क्रियान्वयन के लिए दिशा तय कर सकती है।
अब तक क्या फैसले हुए हैं?
साय मंत्रिपरिषद की पिछली बैठकों में युवाओं के रोजगार, ग्रामीण आवास, राज्य पुलिस आधुनिकीकरण, और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे विषयों पर निर्णय लिए गए थे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी ग्रामीण हितैषी और मौसमी तैयारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
