300 अपराधी शिकंजे में, 276 चाकू बरामद…बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के पीछे आखिर क्या है पूरा सच?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में 300 से ज्यादा अपराधियों पर शिकंजा कसा गया और ऑनलाइन तस्करी से लाए गए 276 चाकू जब्त किए गए। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि 36 चाकू बाहरी जिलों से आए अपराधियों के पास से बरामद किए गए।

एसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि छात्रों या किसी भी वर्ग के खिलाफ पुलिस का कोई पूर्वाग्रह नहीं है, लेकिन अपराध में शामिल पाए जाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य छात्रों को भयमुक्त और सुरक्षित माहौल देना है।

पुलिस ने दावा किया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और मीडिया में चाकूबाजी की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। एसपी ने अपील की कि नागरिक अफवाहों से दूर रहें और पुलिस का सहयोग करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment