

राज्योत्सव के दौरान संकुल समन्वयक की करेंट लगने से मौत….
गैर शिक्षकीय कार्य कराने में प्रतिबंध,फिर भी शिक्षको से लिया जा रहा है मजदूरों जैसा कार्य निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली सरगांव – जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में राज्योत्सव की ड्यूटी कर रहे संकुल समन्वयक भागवत राम पटेल, समन्वयक- भेडवन, विकासखंड-सारंगढ़, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ड्यूटी बाकायदा आदेश जारी कर लगाया गया था। समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष भागवत साहू