

22 मिलरों पर 46 करोड़ रुपये के चावल की देनदारी, भुगतान न करने पर बढ़ा दबाव
रायपुर। जिले में 22 राइस मिलर्स पिछले साल काटे गए चावल को जमा नहीं कर पाए हैं। मिलर्स ने पिछले साल का धान तो जमा कर लिया था, लेकिन अभी तक 1,005 टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई के गोदामों में जमा नहीं कराया है, जिसकी बाजार में कीमत 42 करोड़ 4 लाख रुपए आंकी