

विनय एजेंसी दल्लीराजहरा में जीएसटी का छापा.. व्यापारियों में हड़कंप..
दल्लीराजहरा : शहर के प्रमुख प्रतिष्ठित पान मसाला गुटखा के व्यावसाई विनय एजेंसी के यहां सेंट्रल जीएसटी की टीम ने गुरुवार को छापा मारा था, गुरुवार, शुक्रवार शनिवार 3 दिनों तक लगातार छापमारवाही कार्रवाई चलती रही इस 3 दिनों में जीएसटी के अधिकारियों ने काफी बड़ी संख्या में जीएसटी चोरी के अलावा अन्य दस्तावेज खंगाले