Year Ender 2024: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने प्यार में शादी की, लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. कुछ ने आपसी सहमति से तलाक लिया, तो कुछ का रिश्ता एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण टूट गया.
2024 में भी कई सेलेब्रिटी कपल्स का तलाक हुआ.
इस साल में कुछ सितारों के लिए खुशी तो थी, लेकिन कुछ के लिए यह साल दिल टूटने जैसा था. कुछ कपल्स की शादी 2024 में खत्म हो गई, और ये उनके लिए एक दिल तोड़ने वाला साल रहा.
इन कपल के टूटा रिश्ता
जयम रवि और आरती: इनकी शादी 2009 में हुई थी और करीब 15 साल बाद, 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत: इन दोनों ने 2004 में लव मैरिज की थी, लेकिन 2022 में तलाक का ऐलान किया. 2024 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया.
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक: 2020 में इनकी लव मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा अगस्त्य है. 2024 में उन्होंने पब्लिकली तलाक का ऐलान किया.
ईशा देओल और भरत तख्तानी: इनकी शादी 2012 में हुई थी और इनकी दो बेटियां हैं. 2024 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया.
एआर रहमान और सायरा बानो: इनकी शादी 1995 में हुई थी और इनके तीन बच्चे हैं. 2024 में इनके तलाक की खबर सामने आई.

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142199
Total views : 8154832