सुकमा। जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 20 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें 9 महिलाएँ और 11 पुरुष नक्सली शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में 2 नक्सली पर 8-8 लाख, 1 पर 5 लाख, 4 पर 2-2 लाख और 4 पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 33 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाल दिए।
नक्सलियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं।
अंदरूनी इलाकों में लगातार खुल रहे सुरक्षा कैंप और बढ़ते पुलिस दबदबे के चलते नक्सलियों का आत्मसमर्पण तेज हुआ है। इस अभियान में जिला बल, डीआरजी सुकमा, सीआरपीएफ और कोबरा यूनिट की अहम भूमिका रही।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142105
Total views : 8154686