बिलासपुर में छुट्टी के दिन हुआ दर्दनाक हादसा
बिलासपुर। रविवार दोपहर बिलासपुर में अवकाश का दिन चार छात्रों और उनके परिवारों के लिए त्रासदी बन गया। लाल खदान क्षेत्र स्थित महमंद तालाब में नहाने पहुंचे चार छात्रों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को SDRF की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना अचानक सामने आई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शहर में सनसनी फैल गई। इसके बाद तोरवा थाना पुलिस और SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तलाब में संघर्ष कर रहे दो छात्रों को जीवित बाहर निकाला। दोनों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
दुर्भाग्य से दो अन्य छात्रों के शव SDRF द्वारा गहरे पानी से बरामद किए गए। सभी बच्चे कक्षा 10वीं के छात्र बताए जा रहे हैं, जो छुट्टी के कारण तालाब में नहाने पहुंचे थे।
यह दर्दनाक हादसा अभिभावकों और बच्चों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि खुले जलाशयों में नहाने या तैरने के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142215
Total views : 8154859