पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक
शैलेश शर्मा 9406308437 रायगढ़
● पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, लंबित अपराध, शिकायतों के शीघ्र निकाल के दिए निर्देश….
● जिले के सभी विवेचकों को नवीन कानून का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश, क्राइम मीटिंग पश्चात नवीन कानून पर हुई कार्यशाला….
● सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन कराने चलाया जायेगा विशेष अभियान….
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range Raigarh District
10 जून रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना, चौकी व इकाई के विभिन्न शाखा प्रभारी की अपराध समीक्षा बैठक लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा एक-एक कर सभी थानों के पेंडिंग अपराध, शिकायत, गुम इंसान, मर्ग आदि की जानकारी लिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा गत माह की तुलना में अपराधों के निकाल में कमी बताते हुए अपराधों, शिकायतों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर मामलों में थाना प्रभारी को विवेचना के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया l
