जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,आज दिनांक २६/०५/२४ को संघ संरक्षक सी एल दुबे एवं प्रदेश अध्यक्ष विनोद साहू की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया! बैठक में संघ संरक्षक सी एल दुबे का स्वागत सम्मान करते हुए विभिन्न बिंदुओ पर सार्थक चर्चा हुई , जिसमे प्रमुख है – १. संघ का विस्तार २. आगे की रणनीति ३. संघ के दस्तावेजों का ऑडिट।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए , जिस पर संरक्षक महोदय एवं अध्यक्ष ने अपनी मुहर लगाई । आगामी समय में संघ के वार्षिक अधिवेशन पर माननीय मंत्री जी के स्वागत के साथ संघ की मांगो को प्रस्तुत करने हेतु व्यापक अधिवेशन करने पर चर्चा हुई ,जिस पर समस्त जिलाध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्षों द्वारा सहमति प्रदान करते हुए व्यापक सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया ।
संघ की इस प्रदेश स्तरीय बैठक में महासचिव मनोज वर्मा , सचिव संदीप पाठक , कोषाध्यक्ष एवं मंच संचालक गुमान साहू , संयुक्त सचिव जागेश्वर सिन्हा, संघठन सचिव गोविंद देवांगन , जागृति दीवान उपकोषध्यक्ष , संभागाध्यक्ष गजेंद्र साहू , रोशन साहू ,चुन्नी लाल साहू, दुर्गेश


Author: Deepak Mittal









