India Blocked 17000 Whatsapp Accounts: भारत सरकार ने 17000 से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। यह अकाउंट दक्षिण-पूर्व एशिया के हैकरों के हैं, क्योंकि जांच करने पर पता चला है कि इन्वेस्टमेंट प्रोफिट ऑफर्स देकर, गेम, डेटिंग ऐप्स और फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए वे लोगों को लालच देकर झांसे में फंसाते हैं और उनसे पैसा ठग लेते हैं, लेकिन हैकर्स पुलिस को नहीं मिलते।
इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) और टेलिकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट (DOT) ने मिलकर व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला लिया। यह फैसला गुरुवार को लिया गया और इसकी घोषणा करके नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। गृह मंत्रालय के साइबर-सेफ्टी X हैंडल साइबरदोस्त ने अपने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर भारत की मोदी सरकार के इस फैसले के बारे में बताया।Kalashtami Pauranik Katha : आज है कालाष्टमी, जानें काल भैरव की ये पौराणिक कथा

Author: Deepak Mittal
