छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। बुधवार को एक बार फिर नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा, जब छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र बॉर्डर से लेकर कांकेर तक कुल 15 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया।
इन सभी पर मिलाकर 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुख्यात नक्सली विनोद सैयाना भी शामिल है।
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में पखांजूर क्षेत्र से लगे हिस्से में 11 नक्सलियों ने डीजी रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम था। समर्पण के दौरान नक्सलियों ने चार हथियार भी पुलिस को सौंपे।
इनमें सबसे बड़ा नाम विनोद सैयाना का है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा पर सक्रिय थे।
उधर, कांकेर में 4 नक्सलियों ने एसपी आईके एलेसेला के सामने आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम था। समर्पण करने वालों में दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121595
Total views : 8122621