गरियाबंद में अश्लील कार्यक्रम मामला: आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार, SDM की गिरफ्तारी न होने पर उठे सवाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गरियाबंद: जिले में आयोजित एक कथित अश्लील कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र राजपूत (31), गोविंद देवांगन (21), नरेंद्र साहू (38), हसन खान (53), हरदयाल नागेश (50), मुकेश अग्रवाल (40), लाल कृष्ण कश्यप (27), राजेश कश्यप (36), सचिन कश्यप (24), लीलाधर साहू (50), ललित कौशिक (38), विकास यादव (32), जम्बूधर (40) और उमेश यादव (25) शामिल हैं। सभी आरोपियों को देवभोग एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति बनी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की गई है। अब तक लापरवाही के आरोप में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।

इस बीच, मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ भी जांच प्रक्रिया शुरू किए जाने की पुष्टि प्रशासन ने की है। हालांकि, अब तक एसडीएम की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर स्थानीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कार्रवाई केवल आयोजन समिति तक सीमित न रहकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जिले में इस तरह के कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित होते रहे हैं और प्रभावशाली लोगों की भूमिका को लेकर भी जांच की मांग की जा रही है। हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों पर अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गतिविधियों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment