निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111
बिल्हा- श्री राणी सती मंदिर समिति एवं श्री अग्रवाल महिला समिति बिल्हा के तत्वावधान में श्री राणी सती मंदिर बिल्हा में शनिवार 12 जुलाई से 13 दिवसीय मंगल पाठ का आयोजन किया गया है, जिसमें दोपहर 4:00 बजे से मंगल पाठ प्रारंभ किया जाता है, दादी मां के जन्मोत्सव ,विवाह उत्सव के साथ उनके सती होने आदि का वर्णन किया जाता है।
दादी मां के पाठ और भजनों व भक्तिमय ऊर्जा के संचरण से प्रेम ,करुणा और वात्सल्यता की बानगी से मन भाव विभोर हो जाता है ।
मंगल पाठ का वाचन शीतल शर्मा, उषा शर्मा और करूणा पांडे के द्वारा किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में अनीता अग्रवाल, उमा केड़िया ,सुनीता अग्रवाल, कृति अग्रवाल ,कंचन शर्मा, किरण शर्मा ,मीना मित्तल के साथ ही अन्य गणमान्य महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हो रही है।

Author: Deepak Mittal
