पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोरमी ने की घोषणा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोसाबाड़ी से लापता हुई 7 वर्षीय मासूम बच्ची महेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली के अब तक कोई पता नही चल पाया है।
लगातार पतासाजी जारी है और 15 दिवस होने को है मगर कोई सुराख नही लग पा रहा।
जिसको लेकर परिजनों में चिंता बढ़ती जा रही। लाली के खोजबीन के प्रयासों के प्रति बल देने लोगों से उसका पता लगाने सहयोग की अपील के साथ ही लोरमी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कोमल सिंह राजपूत ने बड़ी घोषणा करते हुए 1 लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है। बच्ची की किसी भी प्रकार कि सूचना हो परिजनों और पुलिस को सूचित करें। बच्ची सकुशल परिजनों तक पहुंच जाए यही कामना की जा रही।


Author: Deepak Mittal
