खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 06 वाहनों को किया गया जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग के द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में 06 वाहनों को खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया है।


ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG10 AD 8590 चालक देवराज प्रजापति,ट्रैक्टर क्रमांक CG10AZ 9737 चालक भुजवल धुरी,व ट्रैक्टर वाहन महिंद्रा सोल्ड चालक अमन रात्रे के जिसमें तीन वाहनों को थाना साकेत तहसील पथरिया जिला मुंगेली एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG 28 j 4801 में खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे जब्त कर थाना प्रभारी पथरिया को सुरक्षा में रखा गया है।

एवं मुंगेली बायपास के पास रेत से भरा हाइवा क्रमांक CG22 AF 4488 एवं खनिज मिट्टी से भरा हाइवा क्रमांक CG 22 P 9730 अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर थाना प्रभारी रक्षित केंद्र मुंगेली की सुरक्षा में रखा गया है जिसमें नियमानुसार कार्यवाही को जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *