चातरखार क्लस्टर में 03 हजार 430 आवेदनों का शतप्रतिशत हुआ निराकरण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ग्राम चातरखार में समाधान शिविर आयोजित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम चातरखार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चातरखार, धनगांव च, निरजाम, चमारी, बाकी, सोनपुरी शी, पलानसरी, मानपुर अमलीडीही, फंदवानी, गोपतपुर, गस्तीकापा, कारेसरा, चलान सहित कुल 14 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए और अपने आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत किए।

समाधान शिविर में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष रामकमल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक विनय गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मोहले ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव की मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का संवाद से समाधान करने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। यह आप सभी का त्यौहार है। आपकी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए 25 से अधिक विभागों के अधिकारीगण यहां उपस्थित हैं। विभागीय स्टॉल में जाकर शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। विधायक श्री मोहले ने बताया कि इस क्लस्टर अंतर्गत 03 हजार 447 लोगों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदाय किया जा चुका है।

वहीं प्रधानमंत्री आवास सर्वे 2.0 में 04 हजार 88 लोगों का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से 05 लाख रूपए तक निःशुल्क ईलाज की जानकारी दी और जिनका कार्ड नहीं बना है, उन्हें कार्ड बनवाने और योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने मोर गॉव, मोर पानी अभियान अंतर्गत भविष्य के लिए जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य सोनवानी और जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया और मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में आमजनों को शिविर का लाभ लेने तथा जल के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रोत्साहित किया।


अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में चातरखार क्लस्टर अंतर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, बिजली से संबंधित 03 हजार 430 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें शतप्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शिविर में 187 लोगों को शौचालय, 19 लोगों को पेंशन स्वीकृति व 05 लोगों को पशुशेड की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही 86 लोगों को राशन कार्ड, 06 को श्रम कार्ड, 11 लोगों का नक्शा बटांकन कर ऋण पुस्तिका वितरण, क्लस्टर अंतर्गत 05 को पीएम आवास की चाबी, 05 महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 04 को आरएफ व सीआईएफ, 05 कृषकों को पॉवर स्प्रेयर, 05 को किसान सम्मान निधि, 11 को 07 लाख 37 हजार रूपए का केसीसी चेक, 01 को आइस बॉक्स, 05 को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, जनपद सीईओ राजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *